झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
दहेज DJ दारू पर प्रतिबंध के लिए जिला स्तरीय तड़वी पटेल कि बैठक सम्पन्न।
डी3 मुक्त की शुरुआत अपने खुद के परिवार से करें - श्री बिलवाल
झाबुआ। आदिवासी समाज में फैली कुरूतियो दारू दहेज डीजे पर प्रतिबंध लगाए रखने के लिए देवलफलिय भोलेनाथ मंदिर जुनागांव में जिला स्तरीय तड़वी पटेल की बैठक का आयोजन किया गया।
समाज के वरिष्ठ श्री उदय बिलवाल कहा की हमारी प्राचीन संस्कृति को बचाए रखने के लिए तथा आने वाली पीढ़ी को हमारे रीति रिवाज और संस्कृति परंपरा को बचाने लिय एक अभियान चलाना पड़ेगा! इसके लिए हर युवा को आगे आना पड़ेगा! क्योंकि आज का युवा मोबाइल की दुनिया इंस्टाग्राम की दुनिया से लिप्त होता जा रहा है। और हमारी संस्कृति रितिरिवाज ओर परंपरा को भूलते जा रहा है! एवं हमारी संस्कृति रितिरिवाज परंपरा को भूलता जा रहा है!
युवाओं को मोबाइल इंस्टाग्राम से दूर करना पड़ेगा! आदिवासी समाज के हर सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीजे दारू और दहेज पर प्रतिबंध लगाने के कार्य की शुरुवात अपने खुद के परिवार से ही प्रारंभ करनी पड़ेगी! तब जाकर हमारा आदिवासी समाज दहेज डीजे दारू जैसी कुरीरियो से मुक्त हो पाएगा!
झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भुरिया ने कहा की हमारे समाज को एक एक सूत्र ने बांधकर एक एकता के साथ खड़ा होकर समाज के हर संकट को दूर करने के लिए खड़ा होना पड़ेगा! समाज से जी भी युवा किसी भी कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ता है तो उसको रोकने के बजाय उसे और आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करना चाहिए! आज हमारा समाज पूरी ताकत के साथ एक होकर खड़ा है!
भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया ने कहा की हमारी संस्कृति हमारी परंपरा को बचाए रखने के लिए आज सभी पार्टियों के प्रतिनिधि एक साथ एक मंच पर बैठे है ये हमारे समाज के लिए गर्व की बात है! गत वर्ष दहेज डीजे दारू पर प्रतिबंध लगाने से हमारे समाज की कहीं न कहीं फायदा ही मिला है!
श्यामा ताहेड़ ने कहा की आखातीज से ही हमारे नववर्ष का शुभारभ होता है। ओर तब से लेकर पूरे वर्ष तक हमारे समाज ने मनाए जाने वाले त्यौहारों के बारे में विस्तृत रुप में बताया! और बताया की डी 3 को लेकर हम समाज के साथ मिलकर हमेशा काम करते रहेंगे! तथा एक दिन झाबुआ जिले को दहेज दारू डीजे मुक्त करवा कर रहेंगे!
बैठक में बहादुर हटीला, चितुसिंह मेड़ा, कमलेश सिंगाड़, हरु भुरिया, कल्याण डामोर, कैलेशा डामोर, मधु सिगाड़, राकेश डामोर, राजू डामोर, कमरू अजनार ने संबोधित किया! कार्यक्रम का संचालन कमलेश सिगाड द्वारा किया गया!
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now