मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना।
तिरुपति बालाजी धाम दर्शन के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जिले के वरिष्ठ नागरिकों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से तिरुपति बालाजी धाम दर्शन हेतु विधिवत रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को 400 वरिष्ठ नागरिक तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए रवाना हुए।
मेघनगर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया एवं सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान और कलेक्टर नेहा मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जिले से कुल 200 श्रद्धालु अनुभाग झाबुआ से 74, अनुभाग थान्दला से 24, अनुभाग पेटलावद से 66 एवं अनुभाग मेघनगर से 36 श्रद्धालुओं तिरुपति बालाजी धाम दर्शन के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ देते हुए कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के संकल्प से प्रदेश के लाखों वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा का यह अमूल्य अवसर प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जैसे पुत्र अपने माता पिता को तीर्थ यात्रा करवाते है, उसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थदर्शन की व्यवस्था कर रहे है।
उन्होंने कहा कि आज झाबुआ जिले के 200 यात्री एवं अलीराजपुर जिले के 200 यात्री इस पावन यात्रा पर जा रहे है जिन्हें अग्रिम शुभकामनाएं यात्रा के दौरान आपकी सुरक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन एवं रुकने की व्यवस्था शासन के द्वारा की जा रही है जिसका निश्चित होकर पूर्णतः लाभ ले एवं यात्रा के लिए मंगल कामनाएँ करती हूँ।
कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि आज झाबुआ एवं पड़ोसी जिले अलीराजपुर के 400 तीर्थयात्री तिरुपति बालाजी के लिए दर्शन के लिए प्रस्थान कर रहे है।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पुष्पमालाओं से स्वागत कर विदा किया गया। श्रद्धालुओं के चेहरों पर उमंग और संतोष स्पष्ट झलक रहा था।
इस दौरान जनप्रतिनिधि श्री कलसिंह , श्री भानु भूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मेघनगर श्रीमती रीतिका पाटीदार उपस्थित थे।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now