झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की 27 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के साथ वार्ता संपन्न।
मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षक दिवस पर की जा सकती है शिक्षक हितेषी घोषणाएं।
झाबुआ। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांताध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर के नेतृत्व में संगठन के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से उनके भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर भेंट की ।
मुख्यमंत्री से नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, चतुर्थ समयमान वेतनमान, शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा, ई अटेंडेंस ऐप की विसंगतियों सहित सभी 27 बिंदुओं के समाधान पर चर्चा की गई।
शिक्षकों को 10 दिवसीय अर्जित अवकाश दिए जाने, 1 सितंबर को संपन्न "हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान" के कार्यक्रम में शासन द्वारा दिए गए सहयोग के लिए संगठन ने मुख्यमंत्रीजी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के ज्ञापन पर मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. संजय गोयल प्रमुख सचिव के साथ बैठक करवाकर निराकरण की दिशा में कार्य करने हेतु आश्वस्त किया।
संगठन की चर्चा से इन बिंदुओं में से शिक्षक हितेषी कुछ घोषणाएं मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षक दिवस पर किया जाने की पूर्ण संभावना है। मुख्यमंत्री ने संगठन के प्रांत स्तर के विशाल सम्मेलन में आने हेतु भी स्वीकृति प्रदान की है।
प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय संगठन मंत्री हिम्मतसिंह जैन , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय राउत, प्रांतीय महामंत्री राकेश गुप्ता , प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पुनी , सह संगठन मंत्री राजीव शर्मा , एवं प्रांतीय पदाधिकारी रामरतन सिंह चौहान , विनय सिंह, महेंद्र जैन , श्रीमती संध्या नाइक , अनिल सिंह मुक्तावत , नागेश पांडेय सम्मिलित रहे ।
मुख्यमंत्री के साथ म. प्र. शिक्षक के प्रांतीय पदाधिकारी के साथ शिक्षको के हितार्थ आदेशो के संबध मे सकारात्मक चर्चा होने पर म प्र शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष अनिल कोठारी, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पंचाल, सचिव मानसिह बामनिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश माली, मुख्य परामर्शदाता श्रीमती सीमा त्रिवेदी, संगठन मंत्री सुभाष दुबे, खुशालसिह चोहान, संजय धानक, सुभाष डामोर, हीरालाल चोहान, मंगलसिह पणदा, रमेश खपेड़, गुलसिह भूरिया, दीपसिह सिंघार, सवसिह ढाकिया, दिपक टेलर, यतीन्द्र डोसी समस्त पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now