झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान का विद्यार्थी व शिक्षको ने मिलकर लिया संकल्प।
झाबुआ। जिले के शासकीय अशासकीय विद्यालयो मे दो लाख बहोतर हजार विद्यार्थी व सात हजार शिक्षको ने एक सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान का संकल्प लिया।
म.प्र. शिक्षक संघ ने एक कार्य योजना बनाकर प्रत्येक विद्यालय मे एक अतिथि संगठन का पदाधिकारी तय किया था। जिन्होंने संकल्प दिलाया।
यह थे संकल्प।
पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संकल्प दिलवाया गया कि विद्यालय को स्वच्छ रखकर अनुशासित रहेगे। विद्यालय की संपत्ति को राष्ट्र धन मानकर उसका संरक्षण करेगे। चरित्र निर्माण व समाज सेवा ईमानदारी कर्तव्य निष्ठ सेवा भावी नागरिक बनेगे। विद्यालय मे समरसता भाईचारे की भावना से जाति रंग भाषा वर्ग का भेद नही करेगे। विद्यालय को तीर्थ मानकर श्रद्धा ओर समर्पित भाव से कक्षा विद्यालय मे कार्य करेगे।
शासकीय हाईस्कूल तलावली मे सहायक कलेक्टर आशीष सिह व सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन एवं जिला शिक्षा अधिकारी आर. एस. बामनिया केशव इन्टर नेशनल स्कुल जी पी देवहारे सहायक संचालक इन्दौर पब्लिक स्कूल प्रोफेसर के के त्रिवेदी केशव विद्यापीठ श्रीमती संध्या कुलकर्णी अनिता जाखड़ पलाश कॉन्वेंट माध्यमिक प्रोफेसर के सी कोठारी शारदा विध्या मंदिर बिलीडोज झाबुआ रुपसिह बामनिया जी जिला शिक्षा अधिकारी केथोलिक मिशन अंग्रेजी ओमप्रकाश शर्मा राष्ट्रीय संयोजक आत्मनिर्भर भारत केथोलिक मिशन हिन्दी मीडियम जी पी ओझा
अंकुरम स्कूल विनोद जायसवाल गायत्री शक्तिपीठ पीठ गड्डा माध्यमिक स्कूल रुख्मणी वर्मा पंतजली, सरस्वती शिशु मंदीर हाईस्कूल नीरज राठौर अध्यक्ष सामाजिक महासंघ झाबुआ सांदीपनि विध्यालय शैलेष दुबे प्रदेश कार्यकरणी सदस्य भाजपा कन्या उ मा वि झाबुआ दर्शन काहार विद्यार्थी परिषद शा उ मा वि रातितलाई झाबुआ मनोज खाबिया शासकीय कन्या बुनियादी हाईस्कूल गणेश आचार्य शासकीय हाईस्कूल हुडा़ बबलु सकलेचा माध्यमिक विध्यालय बाल मंदिर सुभाषचंद्र दुबे मावि माधोपुरा अतिथि बिट्टु सिंगार झाबुआ जिले मे हमारा विध्यालय हमारा स्वाभिमान का विद्यार्थी व शिक्षको ने साझा संकल्प लिया।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now