झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
सक्षम कार्यक्रम की मॉनिटरिंग में जनशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका।
झाबुआ। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है, जिसमें सक्षम कार्यक्रम की प्रगति और प्रभावी संचालन की जिम्मेदारी जनशिक्षकों को सौंपी गई है। ये जनशिक्षक न केवल कार्यक्रम की गतिविधियों की निगरानी करेंगे, बल्कि शिक्षकों, मास्टर ट्रेनर्स और अन्य हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगे।
29 अगस्त को आयोजित एक दिवसीय क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनशिक्षकों को सक्षम कार्यक्रम का सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु आवश्यक जानकारियां और कौशल प्रदान किया गया।
यह प्रशिक्षण झाबुआ विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जयनारायण बैरागी और ब्लॉक स्रोत समन्वयक श्री शरद गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ। ब्लॉक प्रबंधक श्री आशुतोष राठौर एवं श्री कैलाश राठौर ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया।
इस अवसर पर सक्षम कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविप्रताप सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। जिन्होंने इस पहल की महत्ता पर प्रकाश डाला।
जनशिक्षक मॉनिटरिंग प्रक्रिया गूगल लिंक के माध्यम से सत्र अवलोकन करेंगे और SQMF फॉर्म भरकर डिजिटल रिपोर्टिंग सुनिश्चित करेंगे।
संकुल स्तर पर जनशिक्षक और ब्लॉक तथा जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस पहल से सक्षम कार्यक्रम की प्रभावशीलता में वृद्धि होने की उम्मीद है और यह जनशिक्षकों को अपने कार्यों में और अधिक सक्षम बनाएगा।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now