झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन 30 अगस्त को झाबुआ में।
रैली निकालकर जिला निर्वाचन अधिकारी को देंगें ज्ञापन।
झाबुआ। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय में पैलेस गार्डन पर शनिवार, 30 अगस्त को कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा।
सम्मेलन के बाद रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुचेंगे। यहाँ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को मतदाता सूची 2025 के शुद्वीकरण के संबंध में ज्ञापन दिया जावेगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रांका ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर शनिवार, 30 अगस्त को जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा।
सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी श्री संजय दत्तजी एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला प्रभारी श्री हीरालाल अलावा व सह प्रभारी श्री गिरीश जायसवाल एवं श्री सुनील आर्य के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया विधायकद्वय डाॅ. विक्रांत भूरिया झाबुआ, वीरसिंह भूरिया थांदला ,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसंवत भाभर, प्रदेश सचिव श्री निर्मल मेहता उपस्थित रहेगें।
उक्त सम्मेलन में समस्त पंचायत प्रतिनिधि, युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस,सेवादल, एनएसयुआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें।
सम्मेलन के बाद एक रैली निकालकर कांग्रेस द्वारा जिला निर्वाचित अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जावेगा।
जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार सभी कांग्रेसजनों से आव्हान किया गया है कि राहुल गांधीजी की मंशानुसार प्रदेश में मतदाता सूचियों का शुद्विकरण होना चाहिए। जिससे कि भविष्य में आने वाले चुनावों में मतदाता सूचियों में किसी भी तरह की अनियमितताएं स्थित ना रह सकें।
उक्त सम्मेलन को महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता गंगा महोनिया, एनएसयुआई अध्यक्ष नरवेश अमलियार, हेमचन्द्र डामोर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश डामोर रानापुर, काना गुण्डिया झाबुआ, यामिन शेख मेघनगर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अकमाल डामोर, प्रवक्ता साबिर फिटवेल, हेमेन्द्र कटारा, वसीम शेख, नटवर डोडियार, प्रकाश परमार, पूर्व जनपद अध्यक्ष मानसिंह मेडा, शंकर भूरिया, शहर अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौर, दिनेश गारी, माधुसिंह सिंगार, गुलफान आदि ने जिला कांग्रेस सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now