झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
मंत्री सुश्री भूरिया ने किया हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान, संकल्प पत्र का विमोचन।
जिले के विद्यालयों में 1 सितंबर को विद्यार्थियों एवं शिक्षको को दिलाया जाएगा संकल्प।
झाबुआ। मध्य प्रदेश शासन की महिला बाल विकास केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस पर "हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान" संकल्प पत्र का विमोचन किया गया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ नई दिल्ली से सम्बद्ध मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला झाबुआ के पदाधिकारियों द्वारा संकल्प पत्र का विमोचन करवाया गया।
शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष श्री अनिल कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर 2025 को झाबुआ जिले के समस्त विद्यालयों में संकल्प पत्र के अनुसार विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संकल्प दिलाया जाएगा की हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ अनुशासित, हरित तथा प्रेरणादायक बनाए रखेंगे।
हम विद्यालय के संपदा संसाधन तथा समय को राष्ट्र धन मानते हुए उनका संरक्षण और विवेक पूर्वक उपयोग करेंगे।
हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे, जहां कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समभाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।
हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं अपितु चरित्र निर्माण,आत्म विकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे ।
हम इस विद्यालय को एक संस्था नहीं अपितु संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे ।
हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार।
मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा संकल्प पत्र की प्रशंसा की एवं आगामी 1 सितंबर को जिले के किसी विद्यालय में स्वयं उपस्थित रहकर शिक्षकों एवं छात्रों को संकल्प दिलाने का आश्वासन दिया।
संकल्प पत्र के विमोचन अवसर पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के पेटलावद थांदला, मेघनगर, झाबुआ, रामा, राणापुर के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
विमोचन के पूर्व संगठन की मुख्य परामर्शदाता श्रीमती सीमा त्रिवेदी का समस्त पदाधिकारी ने स्वागत किया।
सीमा त्रिवेदी के मार्गदर्शन में प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों के संकल्प के लिए कार्य योजना तैयार की गई।
विमोचन कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष अनिल कोठारी, राजेंद्र पांचाल, प्रकाश माली,मानसिह बामनिया, मनीष पंवार, अबरार खान, सुभाष दुबे, मोहनलाल राठौड़, मुकेश पाटीदार, हीरालाल चौहान, यशवंत नायक, दीपसिह सिंह सिंगार, विनोद बड़ई , विजय जैन, खुशालसिह चोहान, सवसिंह ढाकिया, विनोद परमार, दिपक टेलर, श्याम टेलर, पंकज पोरवाल, सुंदरसिह हरवाल, हरिप्रिया निगम, अनीता जाखड़, कलावती टॉक, सीमा चौहान, गुलसिह भूरिया, रमेश खपेड़, रेखा राव, किरण बारिया, कीर्ति देवल, प्रतिभा चौरसिया, सुनिता डावर सहित जिले के सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now