झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
सेवानिवृत्त शिक्षक का विदाई समारोह सम्पन्न।
शाल व श्रीफल भेंटकर स्वागत सम्मान किया।
झाबुआ। संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वन अंतर्गत कार्यरत सहायक शिक्षक श्री प्रदीप सोलंकी जी का 40 वर्षों की सतत सेवा देने के पश्चात अधिवर्षिक आयु पूर्ण होने पर विदाई समारोह का आयोजन संकुल केंद्र के शिक्षकों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने उनका सम्मान कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री सोलंकी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना संस्था की छात्रा रोशनी सिंगाड़ ओर लीला जमरा द्वारा प्रस्तुत की गई। स्वागत गीत वीणा पांचाल और मीनू त्रिकी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री नवल सिंह सिंगाड़ द्वारा श्री सोलंकी के सेवाकाल की उपलब्धि बताई गई। विदाई गीत उमेश डबगर द्वारा प्रस्तुत किया गया। संकुल केन्द्र के गोपाल भूरिया, बसंत सिंह भूरिया,भूरसिंह भाभोर द्वारा साफा बांधकर शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर संकुल केंद्र के सभी शिक्षकों ने श्री सोलंकी का स्वागत पुष्प माला द्वारा किया।
उल्लेखनीय है कि श्री सोलंकी ने अपना सम्पूर्ण सेवाकाल शा.उ. मा. विद्यालय वन में 40 वर्ष की सेवा देकर पूर्ण किया। अपने सेवा काल में श्री सोलंकी ने जनशिक्षक एवं स्थापना लेखापाल के पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कर्मचारी हितैषी कार्य किए।
संस्था के प्राचार्य मनीष पंवार ने उनके सेवाकाल के कार्यों का उल्लेख करते हुए आगामी जीवन के लिए शुभकामना देते हुए अपना समय धार्मिक ओर समाजिक कार्यों में व्यतीत करने का निवेदन किया।
संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका किरण चौहान ने भी श्री सोलंकी के सेवाकाल पर प्रकाश डाला। संस्था के शिक्षक श्री लालसिंह अजनार ने श्री सोलंकी को अपने वाहन से कार्यक्रम स्थल से उनके निज निवास झाबुआ तक ले जाकर छोड़ा।
इस अवसर पर वन संकुल अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम के विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन जीतेश राठौड़ ने किया ओर आभार वीणा चौहान ने व्यक्त किया।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now