झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
जिले के विद्यालयों में हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान का संकल्प लेंगे शिक्षक व छात्र।
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बांटे पत्रक।
झाबुआ। जिले के समस्त विद्यालयों में 1 सितम्बर को हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान के पत्रक मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आज विद्यालयों में जाकर शिक्षकों को दिए। पदाधिकारियों द्वारा शिक्षको को 1 सितम्बर को पांच बिंदु का साझा संकल्प दिलाकर नियमित पालन करवाने आव्हान कर रहे है ।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नई दिल्ली से सम्बद्ध मध्यप्रदेश शिक्षक ने मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिह से अपना संकल्प पत्रक विमोचन कराया। मंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत संकल्प की सराहना कर प्रदेश के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयो मे संकल्प दिलाने का पत्र लोकशिक्षण संचालनालय ने जारी कर दिया संदर्भित पत्र अनुसार झाबुआ जिला शिक्षा अधिकारी व सहायक आयुक्त ने भी जिले के प्रत्येक विद्यालय मे संकल्प कराने का पत्र जारी किया।
शिक्षक संघ के पदाधिकारी समर्पित भाव से संकल्प पत्र विद्यालयों में जाकर पहुंचा रहे है। जिले के समस्त विद्यालय मे संस्था प्रधान के निवेदन पर अतिथियों द्वारा संकल्प दिलाया जायेगा।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना को हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान पत्रक भेट कर जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षक व छात्र को संकल्प दिलाने का निवेदन किया है।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now