झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता सम्पन्न।
शा. कन्या महाविद्यालय की टीम हुई विजेता।
झाबुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार 6 अक्टूबर को किया गया ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती व मैदान पूजन व श्रीफल अर्पित कर प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सिलेंस शहीद चन्द्र शेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर रविन्द्र सिंग तथा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अंजना मुवैल ने किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डॉक्टर रविन्द्र सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है आज की युवा पीढ़ी खेलों से दूर हो रही है अतः आवश्यकता इस बात की है कि वह ज्यादा से ज्यादा खेल स्पर्धा में भाग लेकर देश का मान बढ़ाएं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अंजना मुवैल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल में बेहतर भविष्य है अच्छा खेलकर देश का मान सम्मान बढाया जा सकता है। आपने समस्त महाविद्यालय से पधारे खेल प्रतिभाओं का तथा टीम मैनेजर व स्पोर्ट्स ऑफीसरों का स्वागत किया , तथा समस्त खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस प्रतियोगिता में पीएम श्री शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ, शासकीय महाविद्यालय थांदला, शासकीय महाविद्यालय पेटलावद की टीमें शामिल हुई।
ओपनिंग मैच शासकीय महाविद्यालय थांदला व आदर्श महाविद्यालय झाबुआ के बीच हुआ जिसमें आदर्श महाविद्यालय झाबुआ विजय हुआ।
दूसरा मैच शासकीय महाविद्यालय पेटलावद वर्सेस शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ के बीच हुआ। शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ ने बाजी मारी।
तीसरा मैच आदर्श कॉलेज झाबुआ वर्सेस प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सिलेंस शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के बीच हुआ, इसमें आदर्श कॉलेज झाबुआ ने जीत हासिल की।
फाइनल मैच आदर्श कॉलेज झाबुआ वर्सेस शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ के बीच हुआ इसमें आदर्श महाविद्यालय झाबुआ उपविजेता रहा तथा शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ विजेता रहा।
प्रतियोगिता के समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर जे. सी. सिन्हा प्राचार्य प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सिलेंस शहीद चन्द्र शेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ तथा श्री अशोक त्रिवेदी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ थे।
प्राचार्य डॉक्टर अंजना मुवैल ने समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डाॅक्टर जे. सी. सिन्हा ने कहा कि"हम सब में प्रतिभा है केवल उसको निखारने की आवश्यकता है आपने कहा कि जो खेल हमें रुचिकर लगे हमें उसको मन से खेलना चाहिए ,हमें अपने पारंपरिक खेलों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए जैसे कबड्डी तीरंदाजी दौड़ ,गोला फेक, भाला फेंक आदि अगर थोड़ा सा प्रयास किया जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर हम देश का नाम रोशन कर सकते हैं ।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अशोक त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा की हमारे ग्रंथो में लिखा है पहला सुख निरोगी काया इसलिए हम सबको प्रतिदिन कोई एक खेल खेलना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। नारी शक्ति का रूप है और उसे खेल और व्यायाम से शक्ति अर्जित करना चाहिए ताकि पुरुषों की तरह हर फील्ड में बराबरी कर सके। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । अंत में अतिथियों के द्वारा विजेता और उपविजेता दल को प्रमाण पत्र एवं शील्ड के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में रैफरी श्री मनोज पाठक तथा श्री रामसिंह मोहनिया जिला खेल प्रशिक्षक झाबुआ थे।
महाविद्यालय की स्पोर्ट्स अधिकारी डॉक्टर विद्या चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता से संभाग स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित खिलाड़ी शासकीय एम एल बी कॉलेज किला मैदान इन्दौर में दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को आयोजित संभाग स्तरिय कबड्डी प्रतियोगिता में कबड्डी महिला दल झाबुआ जिले का नेतृत्त्व करेगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लोकेन्द्र सिंह झाला ने किया। अन्त में शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की स्पोर्टस आफीसर डॉक्टर विद्या चौहान ने जिले के समस्त महाविद्यालयो से पधारे स्पोर्ट्स अधिकारियों, टीम मैनेजरों का इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस प्रतियोगिता में शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ से डॉक्टर रिता गणावा, डॉक्टर जयमाल डामोर, शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ से डॉक्टर पुजा बघेल,प्रो. कोमल बारिया ,शासकीय महाविद्यालय थांदला से डॉक्टर रितु राठौर, महाविद्यालय पेटलावद से डॉक्टर नारु कटारा सहित डाॅक्टर सारिका डूडवे, डाॅक्टर लोकेन्द्र सिंह झाला, डाॅक्टर रिद्धि माहेश्वरी, डॉक्टर मनोहर सोलंकी, डॉक्टर जुवान सिंह चौहान श्रीमती तारा बिलवाल, श्री मुन सिंह परमार, श्री प्रकाश मैडा, श्री रामसिंह गणावा, श्री रमेश डामोर, श्रीमती पार्वती हिहोर सुश्री सरिता भगोरा, सुश्री जय श्री जोशी , का सराहनीय योगदान रहा । प्रतियोगिता में महाविद्यालय की समस्त छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहा।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now