झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान।
झाबुआ। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में गुरुवार, 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया गया।
शाखा प्रबंधक मनीष बैरागी एवं सहायक लेखापाल श्रीमती सुशाीला डामोर द्वारा वरिष्ठ नागरिक सकल व्यापारी संघ के संरक्षक श्री राजेन्द्र यादव, श्री शिवनारायण चौहान, श्री पांगला डामोर, श्रीमती शोभा चौहान, शासकीय चालक संघ के पुर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त श्री मुव्वरखान का शॉल श्रीफल भेंट कर पुष्प माला से सम्मान किया गया।
शाखा प्रबधंक श्री बैरागी ने कहा कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर शाखा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं उपलब्ध हैं। जिनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय वयोश्री योजना और वयोश्रेष्ठ सम्मान, अटल पेंशन, किसान सम्मान निधि, 60वर्ष से अधिक आयु पर एक प्रतिशत ब्याज,फसल बीमा योजना शामिल है।
सहायक लेखापाल श्रीमती डामोर ने वरिष्ठ नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है और जो कुछ भी वे अब कर रहे हैं, उसके लिए हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं। और उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं।
उक्त आयोजन को सफल बनाने में शाखा प्रबंधक मनीष बैरागी, सहायक लेखापाल श्रीमती सुशीला डामोर ,भृत्य भेरूदास बैरागी,सुरक्षागार्ड अपसिंह अजनार,आउटसोर्स सुरसिह मैडा का सहारहनीय सहयोग रहा।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now