झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई।
वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
झाबुआ। दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना,भारतीय ज्ञान परंपरा और विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती और वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा को प्रसारित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पी.के उछावर के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया।
मुख्यवक्ता डॉ.धूल सिंह खरत ने सद्भावना की भावना को जाग्रत करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा प्राचार्य द्वारा सद्भावना की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उपलक्ष्य में डॉ.वंदना पारकर ने पी.पी.टी के माध्यम से विद्यार्थियों को भारत की अंतरिक्ष के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया। प्रो.प्रगति मिमरोट ने वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार परसेंडिया , एनएसएस अधिकारी डॉ. भूर सिंह निगवाल, डॉ. धूल सिंह खरत, प्रो मुकेश सूर्यवंशी, प्रो मुकेश बघेल, प्रो शर्मा बघेल , प्रो भारती जमरा, प्रो.सोनिया चौहान, प्रो योगेश जायसवाल, प्रो जितेंद्र कुमार नायक, प्रो.जितेंद्र सिंह कौरव, प्रो राजेश कुमार पाल, प्रो.रंगारी डोडवा, प्रो.अंतिम बाला डावर, डॉ. भारती जमरा, डॉ . प्रियंका डुडवे एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. भूर सिंह निगवाल ने किया एवं आभार स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.पूजा बघेल ने माना।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now