झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
महाविद्यालय में कौशल विधाओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ।
विद्यार्थियों को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए - प्राचार्य डॉ. सिन्हा
झाबुआ। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो कौशल विधाओं के प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
एक माह तक चलने वाले प्रशिक्षण में आत्मरक्षा एवं बेसिक ऑफ कंप्यूटर का प्रशिक्षण उच्च शिक्षा विभाग पीएम उषा परियोजना सॉफ्ट कॉम्पोनेंट .03 के माध्यम से आरंभ किया गया।
इन दोनों विधाओं में प्रत्येक में 50 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण श्री शक्तिसिंह देवड़ा द्वारा एवं आत्म रक्षा इति श्रीवास्तव द्वारा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा ने विद्यार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि-वर्तमान युग कंप्यूटर का है अतः सभी विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। साथ ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण जीवन के लिए आवश्यक कंपोनेंट है जो जीवन के हर मोड़ पर विद्यार्थी को सहायता प्रदान करता है।
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जी. सी. मेहता ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी युग में छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण लेना अति आवश्यक है। क्योंकि जिस प्रकार मनुष्य को सूरज की रोशनी की आवश्यकता होती है उसी प्रकार जीवन में कंप्यूटर की जानकारी भी महत्वपूर्ण होती है।
इस अवसर पर कार्यक्रम पीएम ऊषा प्रभारी डॉ. वी एस मेडा, डॉ. कुंवरसिंह चौहान, डॉ. रीना गणावा, डॉ. रीता गणावा, डॉ. मनीषा सिसोदिया, डॉ. राजू बघेल, डॉ. सरदारसिंह डोडवे, डॉ. बिल्लूसिंह डामोर, डॉ. मुकामसिंह चौहान, डॉ. विनोद भूरिया, डॉ, भेरूसिंह सिंगाड़ एवं अत्यधिक संख्या में छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ईश्वरसिंह डावर ने किया एवं आभार सेडमेप प्रभारी श्री कैलाश विश्वकर्मा ने माना।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now