झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025
अल्पकालीन सहकारी साख संरचना
का आयोजन शहर शाखा में आयोजित।
झाबुआ। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित प्रधान कार्यालय झाबुआ एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित भोपाल के निर्देशानुसार 01 से 06 जुलाई 2025 तक अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में अल्पकालीन सहकारी साख संरचना में हितग्राहीयो को वृक्षारोपण , र्टम लोन मैला व सहकारिता अधिनियम उपविधियो में वर्णित आम सभा के कर्तव्यो एवं दायित्वो तथा सदस्यो को अधिकार से अवगत करवाने संबंधित जानकारी का आयोजन उत्साह पुर्वक मनाये जाने के निर्दश के तहत , बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.रायकवार के कुशल नेतृत्व व मागर्दशन में समारोह का आयोजन जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में आयोजित किया गया ।
आयोजन में शाखा में पधारे अमानतदारो व अन्नदातो किसान भाई को शाखा प्रबंधक मनीष बैरागी व सहायक लेखापाल सुशिला डामोर द्वारा अल्पकालीन सहकारी साख संरचना में हितग्राहीयो को वृक्षारोपण , र्टम लोन मैला व सहकारिता अधिनियम उपविधियो में वर्णित आम सभा के कर्तव्यो एवं दायित्वो तथा सदस्यो को अधिकार से अवगत करवाया गया।
बैक की सेवा से सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार लालन द्वारा भी अपने विचार व्यक्त करने हुए सहकारिता क्षेत्र को सेवा समपर्ण का क्षेत्र बताया। किसानो को लोन संबंधि जानकारी भी साझा कि गई।
कार्यक्रम के अंत में शाखा परिसर में पधारे कृषक सदस्यो को लगभग 60 से 80 फलदार पोधो का वितरण भी किया जाकर उन्हे संरक्षण प्रदान करने का संकल्प प्रभारी शाखा प्रबंधक श्री बैरागी द्वारा दिलवाया गया।
उक्त आयोजन को सफल बनाने में शाखा प्रबंधक मनीष बैरागी,सहायक लेखापाल सुशीला डामोर ,भृत्य भेरूदास बैरागी,सुरक्षागार्ड अपसिंह अजनार, सुरसिह मैडा का सहराहनीय सहयोग रहा।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now