झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट
सडक दुर्घटना में ग्रामीणों की मौत के लिए निर्माण एजेंसी जिम्मेदार-विधायक डाॅ. भूरिया
पीडित परिवार को नौकरी देने और मुआवजा बढाने की मांग।
झाबुआ। कांग्रेस विधायक डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा कि सजेली फाटे पर सडक दुर्घटना में ग्रामीणों की मौत का जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग है। इस दुर्घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। संबंधित निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाही होनी चाहिए। इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और जरूरत पडी तो भोपाल से एक कमेटी बनवाकर घटना की जांच करवाएंगे।
दो दिन पूर्व मेघनगर-थांदला के बीच सजेली फाटे पर एक सडक दुर्घटना में 9 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत को लेकर विधायक डाॅ. भूरिया ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर ब्रिज के साईड में पक्का रोड बनना था, जो कि नहीं बनाया गया। कच्चा रोड होने के कारण ही सीमेंन्ट का ट्राला पलटा और 9 ग्रामीणों की मौत हो गई। रोड बनाने का काम लोक निर्माण विभाग का था, जो की उनके द्वारा नहीं किया गया।
डाॅ. भूरिया ने कहा की आज मैंने मुख्यमंत्री और कलेक्टर को पत्र लिखा है। उसमें मांग कि है की इस घटना के लिए जो भी निर्माण एजेंसी जिम्मेदार है, उनके लिखाफ कडी कार्रवाही होना चाहिए। इसके साथ ही एक जांच कमेटी भी बनना चाहिए, जो घटना की जांच करे और दोषियों के खिलाफ सजा देने का काम करे। उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और जरूरत पडी तो भोपाल से एक कमेटी बनवाकर घटना की जांच भी करवाएंगे।
डाॅ. भूरिया ने पीडित परिवार को नौकरी देने और मुआवजा बढाने की मांग भी की। डाॅ. भूरिया पीडित परिवार से मिले और उन्होने स्वयं के द्वारा पीडित परिवार को विधायक निधि से 50 हजार देने की बात कही। पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश राॅका व अन्य पदाधिकारी मोजूद थे।
व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े
Join Now